अगर आप trading करना चाहते हैं तो आपको पहले पता होना चाहिए कि share market क्या होता है और कैसे trading किया जाता है?

शेयर बाजार (Share market)
तो सबसे पहले समझते कि आखिर शेयर बाजार होता क्या है। मान लीजिए Adani का कोई Company है और वह सीमेंट का Factory खोलना चाहता है इसके लिए उसे 900 करोड़ रुपये की जरूरत है। और इतनी बड़ी रकम अकेले invest नहीं करना चाहता है क्योंकि अगर सीमेंट का खरीदारी अच्छी नहीं हुई तो अकेले उसका 900 करोड़ डूब जाएगा। इसलिए वह इसे दो भागों में बांट देते हैं। एक भाग यानी 600 करोड़ Adani का company invest करता है और वह दूसरा हिस्सा को छोटे-छोटे भागों में बांट कर जैसे अगर एक शेयर का price 100 rs है तो उसे तीन करोड़ शेयर में बांट कर ये 300 करोड़ share market से ले लेते हैं। इस तरह जब 900 करोड़ हो जाता है तो वह अपना factory वगैरा खोलते हैं।
और इसे बेचकर जो profit होता है वही सभी शेयर एजेंट को दे देता है यदि profit नहीं हुआ तो फिर नहीं मिलता है या फिर loss हुआ है तो शेयर एजेंट का भी loss होता है।
अब बात आती है कि पैसा invest करने के बाद यह लोग भाग जाए तो क्या होगा? तो मैं आपको बता दूं कि ये बिल्कुल secure होता है। Share market को SEBI के द्वारा control किया जाता है। SEBI मतलब Securities Exchange Board of India होता है।
SEBI दो Stock market को control करता है। एक है Bombay Stock Exchange (BSE) और दूसरा है National Stock Exchange (NSE)
जब share market में profit होता है तो उसे Bull (सांड) कहते हैं।और जब share market में loss होता है तो उसे Bear( भालू) कहते हैं इसे short में इसे तेजड़िया और मंदरिया भी कहते हैं।
दोस्तों हम अगले पोस्ट में बताएंगे कि Nifty और Sensex क्या होता है। साथ ही इसमें पैसा invest कैसे किया जाता है।